Friday, February 27, 2009

गांधी की यादें सहेज कर भारत में लाना चाहिए ..

मुझे तो यह सुन कर काफी खुसी और शुकून मिल रहा है की सरकार ने गांधी जी की निशानियों को भारत लाने का फैशाला किया है । ये देश की धरोहर है , हाथ से नही निकलना चाहिए । इन धरोहरों में गांधी जी का मेटल की किनारी वाला चश्मा, जेब घड़ी और कुछ बर्तन आदि पांच चीजें शामिल हैं।

2 comments:

संगीता पुरी said...

अच्‍छी खबर सुनायी ...

kumar Dheeraj said...

गांधीजी की जो भी प्रिय वस्तु थी वह नीलाम की गई है और वह नीलामी हमारे देश के विजय माल्या ने की है । खैर माल्या हमारे देश में शाही अंदाज के लिए जाने जाते है घबराने की कोई बात नही