Sunday, February 15, 2009
राजनीति में रैंगिंग
स्कूलों कालेजों में तो रैंगिंग सबने सुना है .सुप्रीम कोर्ट ने रैंगिंग करने वालों को संस्थानों से बाहर करने का रास्ता भी दिखलाया है .बहुत अच्छी बात है लेकिन राजनीति में होने वाली रैंगिंग के लिए भी कुछ करना होगा .वह तो यूथ के लिए जगह ही नही है .यूथ को बाहर का रास्ता दिखला दिया जाता है .उन्हें बूढें नेताओं द्वारा जो चल नही सकते ,बोल नही सकते ,प्रताडित किया जाता है .उनके लिए भी सेवा निवृति की आयु होनी चाहिए .तब जाकर यूथ को मौका मिलेगा .देश की तरक्की होगी .देश को अब नए नेतृत्व की जरुरत है .तभी जाकर राजनीति से रैंगिंग का खात्मा हो सकेगा .इसके लिए युवा वर्ग को आगे आना होगा .
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment