ऐ जिंदगी ! कभी तो इक जाम फुर्सत में मेरे संग पिया कर
मै भी इन्सान हूँ, मेरे भी दिल में बसता है खुदा
मेरी नहीं तो न सही, कम से कम उसकी तो क़द्र किया कर
इनायत समझ कर तुझको अबतलक जीता रहा हूँ मै
मिटा कर क़ज़ा के फासले, मै तुझमे जियूं तू मुझमे जिया कर
मेरा क्या है ? मै तो दीवाना हूँ इश्क-ऐ-वतन में फनाह हो जाऊंगा
वतन पे मिटने वालों की न जोर आजमाइश लिया कर
1 comment:
bahut behtarin gazal.....santosh ji...wakai jab aap dil se likhte hai to bahut anand aata hai...
Post a Comment